आजकल ऑनलाइन फूड मंगवाने का चलन बहुत बढ़ गया है लेकिन कई बार यह फूड आपकी मुसिबतें बढ़ा देता है। कुछ ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर में देखने को मिला। जहां एक शाकाहारी परिवार ने ऑनलाइन वेज फूड ऑर्डर किया था, लेकिन जोमैटो के डिलीवरी बॉय उनके घर पर नॉनवेज फूड डिलीवर्ड कर दिया। नॉनवेज फूड खाने के बाद ब्राह्मण परिवार में हड़कंप मच गया।
ग्वालियर की थाटीपुर इलाके की भगवान कॉलोनी निवासी आशीष शर्मा ने 2 फरवरी को अपने परिवार के साथ बाहर से खाना मंगवाकर खाने का मन बनाया। उन्होंने जोमैटो के जरिए शहर के Burger Buddy Restaurant से वेज बर्गर और चोको लावा मंगवाया। कुछ समय बाद जोमैटो का डिलीवरी बॉय फूड डिलीवरी कर गया। सारा परिवार खाने के लिए इक्ट्ठा हो गया। बड़े शौक से आशीष शर्मा ने फूड का बॉक्स खोला तो उन्हें खाने की खुश्बू से चोको लावा (Choco Lava) और बर्गर (Burger) में कुछ गड़बड़ लगी। उन्होंने इसे नजर अंदाज कर दिया और परिवार के एक दो सदस्यों ने खाना शुरु कर दिया। लेकिन पहली ही बाइट में उन्हें समझ आया गया कि यह वेज नहीं नॉनवेज है।
जैसे ही उन्हें पता चला कि उन्होंने गलती से नॉनवेज खा लिया है तो परिवार के सदस्यों में हड़कंप मच गया। जिस जिस ने नॉनवेज खाया था सभी जन उल्टियां करने लगे। आशीष शर्मा ने तुरंत इसकी शिकायत जोमैटो और Burger Buddy Restaurant में की, लेकिन जोमैटो ने उनकी शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया। नाराज आशीष शर्मा ने इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वहीं उपभोक्ता फोरम में भावनाएं आहत होने की शिकायत दर्ज कराई है।