बिजली की चपेट में आकर मासूम की मौत!

खेलते समय हुआ हादसा, परिवार में मचा कोहराम

गोरखपुर, खजनी। थाने की उनवल चौकी क्षेत्र के ढढ़ौना गांव में मंगलवार अपराह्न एक दर्दनाक हादसे में 10 वर्षीय बच्ची की जान चली गई। खेलते समय बिजली के अर्थिंग तार की चपेट में आने से मासूम की मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, बालकिशोर की बेटी रिया (10 वर्ष) अपने घर के पास अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी। इसी दौरान वह वहां स्थित बिजली के पोल से जुड़े अर्थिंग के तार को छू बैठी और तेज झटके के साथ वहीं गिर पड़ी। बच्चे घबराकर शोर मचाने लगे, जिसे सुनकर परिवार के लोग दौड़ पड़े।

परिजनों ने रिया को गंभीर हालत में तुरंत अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन इस बीच सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे उनवल चौकी के एसआई जितेंद्र कुमार ने उसे तुरंत गोरखपुर जिला अस्पताल भेजा। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद रिया को मृत घोषित कर दिया।

पोस्टमार्टम के बाद सौंपा जाएगा शव
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

गांव में शोक, परिवार में मचा कोहराम
रिया गांव के सरकारी प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 2 की छात्रा थी। वह चंचल और हंसमुख स्वभाव की थी। बालकिशोर के चार बच्चों में सबसे छोटी रिया थी, जिससे परिवार के सभी लोग बेहद स्नेह रखते थे। बेटी की असमय मौत से परिवार सदमे में है। घर में मातम पसरा है, वहीं गांव के लोग गमगीन माहौल में परिजनों को ढांढस बंधाने की कोशिश कर रहे हैं।