नई दिल्ली। देश में हर रोज तेल के दाम अब नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। पिछले दो दिनों से ईंधन तेल के रिटेल दाम स्थिर बने हुए थे, लेकिन बुधवार एक बार फिर से इसके दाम बढ़ गए हैं। आज ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दामों में 35-35 पैसों की बढ़ोतरी की है, जिससे कि पेट्रोल के दाम 106 के पार पहुंच गए हैं और डीजल भी 95 रुपये प्रति लीटर के स्तर तक पहुंच गया है।
कआ राज्यों में पेट्रोल-डीजल के आसमान छूते दाम
सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज दो दिन राहत के बाद फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है। आज डीजल के दाम 34 से 37 पैसे तो वहीं पेट्रोल के दाम 30 से 34 पैसे बढ़े हैं। कई राज्यों में इसके दाम 100 रुपये से ऊपर पहुंच चुके हैं। देश में रोजाना बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम आम आदमी की आमदनी पर असर डाल रहे हैं। दिल्ली में पेट्रोल का दाम 106.19 रुपये जबकि डीजल का दाम 94.92 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 112.11 रुपये व डीजल की कीमत 102.89 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106.77 रुपये जबकि डीजल का दाम 98.03 रुपये लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 103.31 रुपये लीटर है तो डीजल 99.26 रुपये लीटर है।