मुंबई के सेलिब्रेशन क्लब में ‘सफर एक ख़्वाब ‘ पुस्तक का विमोचन

नई दिल्ली। ‘इतनी शक्ति हमें देना दाता मन का विश्वास कमजोर हो ना’ 600 से ज्यादा विद्यालयों में गाया जाने वाला इस प्रार्थना को ‘श्री अभिलाष’ जी ने लिखा है। जिनको सम्मानित करने के उद्देश्य से मुंबई के सेलिब्रेशन क्लब में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सोमवार 18 अक्टूबर को आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्वर्गीय अभिलाष जी की याद में पुस्तक ‘सफर एक ख़्वाब ‘ का विमोचन किया गया।

महमान बन शामिल हुई कई हस्तियां

सेलिब्रेशन क्लब मुंबई में मशहूर गायक व लेखक’ श्री अभिलाष’ को सम्मानित करने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अभिलाष की पत्नी श्रीमती नीरा अभिलाष कटारिया को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया। उन्हें प्रसिद्ध लेखिका अचला नागर और उनके बेटे सिद्धार्थ नागर ने सम्मानित किया। इस समारोह की एंकर सेलिब्रिटी श्रुति उल्फत थीं और मेहमानों में अनूप जलोटा, शारंग देव, शोमा घोष, संगीत निर्देशक कुलदीप सिंह , राकेश निगम, राजेश श्रीवास्तव, और कर्नल पीसी सूद शामिल थे। इस मौके पर स्वर्गीय अभिलाष जी के पुराने मित्र जुगनू एंव मिथिलेश पांडे मौजूद रहे। साथ ही इस कार्यक्रम में कई पत्रकार भी शामिल हुए। इन सभी लोगों ने शामिल होकर सभा की गरिमा बढ़ाई।

प्रोड्यूसर धीरज कुमार ने साझा की दिलचस्प बातें

वहीं इस मौके पर एक्टर प्रोड्यूसर धीरज कुमार ने स्वर्गीय अभिलाष जी के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की। वहीं दर्शकों को अपनी पुरानी यादों में ले गए जहां उन्होंने अपने महत्वपूर्ण अनुभव को साझा किया। अभिलाष जी के साथ आयोजन लिरिक्स राइटर उनके सभी महत्वपूर्ण धारावाहिकों के लिए जिनमें से कुछ संसार घर संसार, इंसानियत, श्री गणेश, ओम नमः शिवाय मुख्य रूप से शामिल है। वहीं सुदेश भोंसले ने इस अवसर पर अपनी शुभकामनाएं भेजी थीं। अंत में सभी सेलिब्रिटी मेहमानों ने आधिकारिक रूप से पुस्तक का विमोचन किया जो अब बाजार में उपलब्ध है, जल्द ही वही पुस्तक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ऑडियो प्रारूप में आएगी। इस कार्यक्रम का समापन सिद्धार्थ नागर और श्रुति उल्फत ने दिवंगत की स्मृति में सार्थक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सभी अतिथियों का धन्यवाद करते हुए किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *