
देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब खुले खेतों में भी लोगों की हत्या की जा रही है। ताजा मामला थाना खुखुन्दू क्षेत्र के मुजरी खुर्द गांव का है, जहां रविवार को एक युवक का शव खून से लथपथ हालत में खेत में पड़ा मिला। मृतक की पहचान आदित्य गौड़ पुत्र हरिप्रकाश गौड़, उम्र लगभग 22 वर्ष के रूप में हुई है। उसके शरीर पर धारदार हथियार के कई गहरे घाव पाए गए हैं, जिससे साफ है कि उसकी निर्मम हत्या की गई है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रांत वीर, फोरेंसिक टीम, डॉग स्क्वॉड, सर्विलांस और स्वाट टीम के साथ घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया गया। परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

एसपी विक्रांत वीर ने कहा कि हत्या के कारणों का जल्द ही खुलासा किया जाएगा और दोषियों को कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। इस वारदात से पूरे गांव में दहशत का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है।