विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर छात्रों को किया गया जागरूक

गोला गोकर्णनाथ-खीरी। कृषक समाज इंटर कॉलेज गोला में प्रधानाचार्य अनंत प्रकाश सरोज की अध्यक्षता में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया। इसका उद्देश्य तंबाकू के उपयोग के खतरों के प्रति छात्र-छात्राओं को जागरूक करना था। कॉलेज के जीव विज्ञान प्रवक्ता डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि धूम्रपान से न केवल फेफड़ों पर बल्कि पूरे मानव शरीर पर विनाशकारी प्रभाव पड़ता है। इससे फेफड़े के रोग जैसे वातस्फीति, फेफड़े का कैंसर और क्रोनिक ब्रोंकाइटिस हो सकते हैं। हृदय रोगों में उच्च रक्तचाप और स्ट्रोक शामिल हैं। ऑक्सीजन का स्तर कम होने से रक्त संचार प्रभावित होता है और थकान महसूस होती है। कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली शरीर को संक्रमण के प्रति संवेदनशील बना देती है। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी ओम प्रकाश यादव, लखपत भारती, राजेश राज, जसवंत कुमार, संजय राज उपस्थित रहे और संचालन देवेंद्र सिंह ने किया।