शारदा सहायक नहर में फिर दिखा घड़ियाल, वन विभाग की टीम ने लोगों को क्षेत्र में जाने से रोका

फतेहपुर-बाराबंकी – थाना बड्डूपुर क्षेत्र के निगोहा पुल के पास स्थित शारदा सहायक नहर में एक बार फिर घड़ियाल दिखाई दिया, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जैसे ही घड़ियाल की खबर मिली, नहर के आसपास भारी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। वन विभाग की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर लोगों से अपील की है कि वे इस क्षेत्र में न जाएं।

इससे पहले, एक सप्ताह पहले वन विभाग की टीम ने घड़ियाल को रेस्क्यू करने के लिए नहर में उतारा था, लेकिन इस दौरान एक श्रमिक पर घड़ियाल ने हमला कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया था। इसके बाद से क्षेत्रीय लोग घड़ियाल के डर से अपने पालतू मवेशी भी नहर तक नहीं ले जा रहे हैं।

घड़ियाल का खौफ इतना बढ़ चुका है कि वन विभाग की टीम भी उसे पकड़ने के लिए हिम्मत नहीं जुटा पा रही है। इस मुद्दे को लेकर क्षेत्रीय लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है।

वन क्षेत्राधिकारी मयंक सिंह ने बताया कि विभाग की टीम क्षेत्र में निगरानी कर रही है और लोगों को सतर्क कर रही है। पानी की गहराई के कारण रेस्क्यू करना फिलहाल संभव नहीं है, लेकिन जैसे ही पानी का स्तर घटेगा, घड़ियाल का रेस्क्यू किया जाएगा और लोगों को इस समस्या से राहत मिल जाएगी।