शाहजहांपुर में दर्दनाक सड़क हादसा: डॉक्टर परिवार की कार ट्रक से टकराई, मासूम सहित 3 की मौत, 2 घायल


मनोज मिश्रा | शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में सोमवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें गर्मियों की छुट्टियां मनाने नैनीताल जा रहा डॉक्टर परिवार दुर्घटना का शिकार हो गया। हादसे में एक मासूम बच्चे समेत तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक महिला और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक यह हादसा नेशनल हाईवे-24 पर रौजा थाना क्षेत्र के जमुका के पास हुआ, जहां एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े रेता-बजरी से लदे ट्रक में पीछे से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर चीख-पुकार मच गई।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को कार से निकालकर मेडिकल कॉलेज भेजा गया। मृतकों की पहचान गोरखपुर निवासी डॉक्टर परिवार के सदस्य के रूप में हुई है, जो नैनीताल घूमने जा रहे थे।

फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। दुर्घटना के बाद हाईवे पर कुछ समय के लिए यातायात भी बाधित रहा।