आज मनाई जा रही है विजयादशमी, जानें रावण दहन का शुभ मुहूर्त और शस्त्र पूजा क्यों होती है जरुरी

विजयादशमी के दिन आज शश राजयोग बन रहा है. इसके अलावा गुरु और शुक्र ग्रह के एक-दूसरे के सामने विराजमान होने से समसप्तक योग बना रहा है. आज बुधादित्‍य योग भी बन रहा है. राजयोगों के दुर्लभ संयोग से कुछ राशि वालों की किस्‍मत खुल जाएगी. कर्क, तुला और कुंभ राशि वालों को इसका विशेष लाभ मिलेगा.

विजयादशमी के दिन मंगलवार का पड़ना एक शुभ संयोग है. इस दिन सुंदरकांड का पाठ करना बहुत शुभ माना जाता है. इस दिन सुंदरकांड का पाठ करने से व्यक्ति पर आयी हर बला टल जाती है और हर संकटों से छुटकारा मिलता है.

आज दशहरा पर दो शुभ योग बन रहे हैं. रवि योग सुबह 06:27 मिनट से दोपहर 03:38 मिनट तक रहेगा. इसके बाद शाम 6:38 मिनट से 25 अक्टूबर को सुबह 06:28 मिनट तक यह योग रहेगा. वृद्धि योग दोपहर 03:40 मिनट से शुरू होकर पूरी रात रहेगा.

दशहरा के दिन प्रभु श्री राम के साथ हनुमान जी पूजा करने का विशेष महत्व है.इस दिन देवी दुर्गा का स्वरुप देवी अपराजिता का भी आह्वान करें.विजयदशमी के दिन शस्त्रों की साफ सफाई करने का विधान है और बाद में विधिवत उनकी पूजा करें.