बर्फीली हवाओं और कंपकपी ठंड के बीच अगले तीन दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट हुआ जारी

दिल्ली और पंजाब समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी है। मौसम विभाग ने पंजाब और हरियाणा के लिए कोहरे की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब के 17 और हरियाणा के 10 जिलों में मौसम खराब रहने का अनुमान है।

पंजाब के पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरूण तारण, होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मोगा, बठिंडा, लुधियाना, बरनाला, फतेहगढ़ साहिब और पटियाला में बारिश की संभावना

इसके अलावा राजस्थान के माउंड आबू में न्यूनतम तापमान माइनस 1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। पंजाब के अलग-अलग इलाकों को लेकर आज कोहरे का रेड अलर्ड जारी है। यहां अगले तीन दिन के लिए कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिमी हवा कमजोर हो गई और उत्तरी पंजाब और आसपास के इलाकों में समुद्र तल से 3.1 किमी की ऊंचाई पर वायुमंडल में विलीन हो गई।जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के मुताबिक ठंड और भी ज्यादा होगी. मकर संक्रांति तक कोहरा और ठंडी हवा चलने की संभावना है।