भारत-अफगानिस्तान मैच से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों की हालत हुई बेहद खराब, थर-थर कांप रहे क्रिकेटर…

भारत-अफगानिस्तान का आज टी 20 मैच पंजाब के मोहाली में खेला जाएगा लेकिन इससे पहले क्रिकेटर्स की भारी ठंड से हालत खराब हो रही है। उत्तर भारत में जहां शीतलहर का प्रकोप है वहीं ठंड में खेलना खिलाड़ियों के लिए मुश्किल हो रहा है।

प्रैक्टिस सेशन के दौरान सभी खिलाड़ियों को ठंड से परेशान देखा गया। बीसीसीआई ने मुकाबले के दिन गुरुवार (11 जनवरी) को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें सभी खिलाड़ियों ठंड को लेकर अपने अनुभवों को बताया है।

अक्षर पटेल ने जब पोर्ट स्टाफ के सदस्य से पूछा, ”भाऊ, देखना कितना डिग्री (तापमान) है?” सपोर्ट स्टाफ ने बताया कि 12 डिग्री है तो अक्षर ने कहा- लग तो छह डिग्री लग रहा है।

उनके बाद अर्शदीप ने मजाकिया अंदाज में कहा, ”काफी गर्मी लग रही है। तभी हाफ टीशर्ट में घूम रहा हूं। थोड़ी सी भी ठंड होती तो अच्छा लगता।”