सावधान लखनऊ! UP के इस जिले में मिला कोराना वायरस का मरीज, लखनऊ की महिला भी हुई संक्रमित

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अलावा नोएडा का रहने वाला एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। यह उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में पिछले कई महीनों में संक्रमण का पहला मामला है। गौतमबुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील शर्मा ने बताया कि संक्रमित पाया गया मरीज 54 वर्षीय पुरुष है, जो नोएडा में रहता है लेकिन गुरुग्राम स्थित एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में काम करता है। शर्मा ने कहा कि उसका नमूना जीनोम अनुक्रमण के लिए दिल्ली भेजा गया है। परिणाम की प्रतीक्षा है। जिला निगरानी अधिकारी और सार्वजनिक स्वास्थ्य देखभाल विशेषज्ञ डॉ. अमित कुमार ने बताया कि मरीज ने इस महीने की शुरुआत में नेपाल की यात्रा की थी और वह वहां से लौटने के बाद गुरुग्राम स्थित अपने कार्यालय भी गया था।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार को एक बुजुर्ग महिला की तबीयत खराब होने के बाद उसका कोरोना टेस्ट कराया गया। रिपोर्ट में महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, जिससे अब यह आशंका जताई जा रही है कि लखनऊ में भी कोरोना वायरस की एंट्री हो चुकी है। राज्य के गाजियाबाद और नोएडा में पहले से ही कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज पाए जा चुके हैं। ऐसे में अब स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है और मरीजों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।