कुश्ती से संन्यास के बाद रो पड़ीं महिला पहलवान साक्षी मलिक, Video हुआ वायरल

कुश्ती महासंघ चुनाव के बाद ओलंपिक मेडलिस्ट पहलवान साक्षी मलिक ने कुश्ती से संन्यास का ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा, “मैं सन्यास ले रही हूं। कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पर बृजभूषण शरण सिंह जैसा ही व्यक्ति बैठा है। साक्षी मलिक प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म करने के बाद रोती हुई नजर आईं। इसका सोशल मीडिया पर तेजी से वीडियो वायरल हो रहा है।

New Delhi: Wrestler Sakshi Malik during a press conference after Sanjay Singh, an associate of BJP MP and former chief of Wrestling Federation of India (WFI) Brij Bhushan Sharan Singh, became the new President of WFI, in New Delhi, Thursday, Dec. 21, 2023. Malik on Thursday announced retirement from wrestling; said she won’t compete under presidency of Brij Bhushan’s aide. (PTI Photo/Vijay Verma)(PTI12_21_2023_000304B)

बता दें कि इस साल की शुरूआत में साक्षी मलिक समेत तीन पहलवानों ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन किया था। इसके बाद बृजभूषण शरण को अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था। साक्षी मलिक, वीनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने बृजभूषण शरण पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे।

साक्षी मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बहुत साल लगे हमें ये हिम्मत बनाने के लिए। फेडरेशन के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए। उन्होंने कहा कि ये जो चुनाव हुआ है। इसमें बृजभूषण शरण सिंह का राइट हैंड ही अध्यक्ष बना है। हमने सरकार से महिला अध्यक्ष बनाने की मांग की थी, जोकि पूरी नहीं हुई। साक्षी ने कहा कि महिला पहलवानों को न्याय दिलाने के लिए लड़ाई जारी रहेगी। कुश्ती से संन्यास का ऐलान करते हुए साक्षी मलिक रो पड़ीं। वीनेश फोगाट भी इस दौरान भावुक नजर आईं।