हथियार दिखाकर लूट मचाने वाले लुटेरे चढ़े लोगों के हत्थे, फिर…

पंजाब के लुधियाना में लूटपाट को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को लोगों द्वारा पकड़ने के बाद उन्हें खम्भे से बांधकर छित्तर परेड करने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दो शदमाशों ने सुनसान रास्ते पर एक व्यक्ति को तेजधार हथियार दिखाकर कर उससे पैसे लूट लिए। जब पीड़ित ने शोर मचाया तो कुछ दूरी पर खड़े लोग उसका शोर सुन कर उसकी मदद के लिए आए। जैसे-तैसे उन्होंने लुटेरों को काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने लुटेरों को हिरासत में ले लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लूट का शिकार हुए व्यक्ति ने बाताया कि वह बाजार से खरीदारी करने के बाद वापस आ रहा था, रास्ते में पड़ने वाला फाटक बंद होने के कारण घर जल्दी पहुंचने के चक्कर में उसने लाइनों के साथ-साथ वाला रास्ता चुना। जहां कुछ दूरी पर उसे दो बदमाशों ने उसे घेर लिया और उसे तेजधार हथियार दिखाकर उसकी 4-5 हजार रुपए की नकदी लूट ली। उसका शोर सुनकर उसकी मदद के लिए आए लोगों ने लुटेरों को पकड़ कर खंभे से बांध कर पहले तो उसकी खूब धुनाई की व पीड़ित के पैसे वापस दिलाए, फिर उन्होंने पुलिस को सूचित किया।पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों लुटेरों ने अपना नाम रोबिन व राहुल बताया है, दोनों ही नशे के आदी हैं और नशों की पूर्ती के लिए लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते हैं।