22 जनवरी को बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, नहीं मिलेगी शराब, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर CM Yogi ने किया बड़ा ऐलान

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 22 जनवरी को स्कूल और कॉलेज बंद रखने का ऐलान किया है। इसके साथ ही प्रदेशभर में 22 जनवरी को शराब की बिक्री पर रोक रहेगी। दरअसल, अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। यूपी में सभी सरकारी संस्थानों को फूलों से सजाया जाएगा। देश भर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को अवकाश की मांग की जा रही है।

इससे पहले राजस्थान के अजमेर संभाग के ब्यावर नगर परिषद में 22 जनवरी को छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है। ब्यावर नगर परिषद आयुक्त ने अपनी शासकीय शक्तियों का प्रयोग करते हुए आयोध्या में ‘श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा’ वाले दिन 22 जनवरी को परिषद में अवकाश घोषित किया है।

उल्लेखनीय है कि अनेक संस्थाओं, हिन्दूवादी संगठनों तथा सनातनी संस्कृति से जुड़े लोग सरकार से 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश की निरन्तर मांग कर रहे हैं। इससे पहले छबड़ा विधायक और पूर्व मंत्री प्रताप सिंह सिंघवी ने अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर 22 जनवरी को राजस्थान में सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की थी।