अमर भारती : बीएसएफ ने पंजाब में गुरदासपुर सेक्टर की चोन्तरा सीमा चौकी से 22 किलोग्राम हेरोइन बरामद की।अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ को सीमा चौकी से करीब 22 किलोग्राम हेरोइन के 22 पैकेट, 90 कारतूस और दो मैगजीन, वाईफाई कनेक्टर, दो स्मार्टफोन, एक सामान्य फोन और बीओपी का एक पाइप मिला।
उन्होंने बताया कि बीएसएफ बलों ने चौकी के पास बाड़ के नजदीक कुछ गतिविधि देखने के बाद गोलीबारी की। इसके बाद तस्कर पाकिस्तान की ओर भाग गए।बीएसएफ के जवानों को उस जगह की तलाश के बाद यह सामान मिला।