ऑनलाइन ठगी के जुर्म में 5 हुए गिरफतार

अमर भारती : नोएडा सिटी से एक ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। जिसमें 5 लोग मिलकर जॉब के नाम पर दूसरे लोगों को ठगते थे। पुलिस ने इस केस की जांच शुरु कर दी है। जिसके दौरान पुलिस को यह पता चला कि इन 5 लोगों में से दो लड़के अमित और रमित और साथ ही दो लड़कियां स्वेता गर्ग और अन्नू पाल दिल्ली के रहने वाले हैं, और वहीं एक लड़की ऋतु भर्ती गाज़ियाबाद की रहने वाली है। नोएडा में थाना सेक्टर-58 की पुलिस ने इन पांचों को गिरपतार कर लिया है। सभी आरोपियों को गिरफतार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस ने बताया कि, यह पांचों लोग पहले जॉब ढ़ूंढ़ने वालों को झांसा देते हैं और फिर उन्हें लूट लेते हैं। साथ ही पुलिस ने यह भी बताया कि, इन लोगों के ऑनलाइन ठगी में इस्तेमाल किए जाने वाले कईं औजार जैसे एक लैपटोप, सात मोबाइल, और सात अलग अलग कंपनियों के सिम कार्डस पुलिस ने जब्त कर लिए हैं। वहीं इस मामले पर पुलिस के आलाधिकारी का कहना है कि, ये ऑनलाइन ठग जॉब्स फ्रॉम साइन डॉट कॉम से डेटा लेकर ग्राहकों को फोन कर नौकरी का झांसा देते थे। फिर कस्टमर में क्रेडिट या डेबिट कार्ड से मॉन्सटरजॉब्स डॉट कॉम का लिंक भेज कर 10 रुपये का ट्रांजैक्शन करते थे। जिसके बाद ये ग्राहकों के अकाउंट्स हैक कर वारदात को अंजाम देते थे। इस तरह से ये कईं लोगों को चूना लगा चुके हैं। फिल्हाल बताया जा रहा है कि, इनका ही एक साथी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से फरार है। जिसको पुलिस तलाश रही है।