लखनऊ: यूपी प्रशासन लगातार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. गुरुवार को लखनऊ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत शातिर अपराधी राम सिंह की 83 करोड़ की संपत्ति को कुर्क किया है.
पुलिस आयुक्त सुजीत पाण्डेय के निर्देश में पीजीआई पुलिस ने राम सिंह, बेटे, भाई, पत्नी और भाई की तीन स्कार्पियो कार, दो फार्च्यूनर कार और राम सिंह के बेटे गौरव और दीपाशंकर के तीन बैक खातों और परिजनों के नाम से खरीदी और कब्जाई गईं ग्यारह जमीनें पुलिस ने कुर्क की हैं.
आरोप है कि वह पूर्व में अपने साथियों के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेज से सम्पत्ति हड़पने , सरकारी जमीनों पर कब्जा करना ,अवैध मिट्टी खनन सहित लूट, डकैती, हत्या जैसी संगीन वारदातों को अंजाम दिया था. साथ ही क्षेत्र के लोगो को अपना भय दिखाकर फर्जी दस्तावेजों से लोगो की जमीनें बेंच देता था.
उस पर लखनऊ के थाना पीजीआई मोहनलालगंज में लूट, चोरी डकैती, हत्या, रेप, जालसाजी, गुंडा एक्ट सहित कई धाराओं में मुकदमें दर्ज हैं.