आध्यात्म गुरू १०८ विहसंत सागर जी महाराज के दर्शन करने पहुंचे अंशुल यादव

श्रीफल भेंटकर जिला पंचायत अध्यक्ष ने प्राप्त किया आध्यात्म गुरू का आर्शीवाद

इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में गणाचार्य श्री 108 विरागसागर जी महाराज के परमप्रिय शिष्य आध्यात्म गुरू मुनि श्री 108 विहसंतसागर जी महाराज (ससंघ) का मंगल वर्षायोग सम्पन्न हो रहा है।

आध्यात्म गुरू मुनि श्री 108 विहसंतसागर जी महाराज (ससंघ) श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर लालपुरा इटावा में विराजमान हैं।

आध्यात्म गुरू के सानिध्य में श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर लालपुरा में आध्यात्म की गंगा बह रही है जिसमें समाज के लोगों के साथ-साथ सर्वसमाज के लोग डुबकी लगाकर अपने आप को धन्य मान रहे हैं और महाराज श्री का शुभाशीष प्राप्त कर रहे हैं।

इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के छोटे भाई और जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव आध्यात्मक गुरु मुनि श्री विहसंत सागर जी महाराज के दर्शन के लिए श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर पहुंचे उनके साथ सपा के अन्य नेता भी मौजूद थे।

जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव ने महाराज श्री को श्रीफल भेंटकर आशीर्वाद प्राप्त किया और आध्यात्म गुरू के सानिध्य में पुण्यार्जन किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव को तिलक लगाकर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर जैन समाज के अध्यक्ष संजू जैन ठेकेदार, सनत जैन, विशाल जैन, वोनू जैन, मिंटू जैन, शैलेष जैन, मोहित जैन, शिवम जैन ने जिसमे जिसमे सकल जैन समाज और मीडिया प्रभारी विमल जैन, चौ. अभिनंदन जैन (नंदू) मौजूद रहे।

चौधरी अभिनंदन जैन (संवाददाता, इटावा)