श्रमिक, ठेला, रेहड़ी व्यवसाई, दिहाड़ी मजदूरों को मिल रहा भरपेट भोजन
गैर सरकारी स्वैच्छिक संस्थाओं की ओर से 158 कम्यूनिटी किचन भी जरूरतमंदों को करा रहे भोजन
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार कोरोना काल में लाखों लोगों को रोजाना नि:शुल्क भरपेट भोजन कराने वाली सरकार साबित हुई है। श्रमिक, ठेला, रेहड़ी व्यवसाई, दिहाड़ी मजदूरों को भोजन की समस्या न हो और प्रदेश में कोई भूखा न रहे, इस उद्देश्य से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से यूपी के प्रत्येक जनपद में कम्युनिटी किचन की सकारात्मक पहल जरूरतमंदों का बड़ा सहारा बनी है।
416 सरकारी, 158 निजी कम्यूनिटी किचन
सरकार ने 75 जिलों में 416 कम्युनिटी किचन की स्थापना की है। इन सरकारी कम्युनिटी किचन के माध्यम से फूड पैकेट लोगों तक मुफ्त पहुंचाए जा रहे हैं। इस पहल में सरकार का साथ स्वैच्छिक व निजी संस्थाएं भी दे रही हैं। उनकी ओर से प्रदेश में 158 कम्युनिटी किचन संचालित किये गये हैं।
पाँच लाख से ज़्यादा लोगों को मिला भोजन
प्रदेश में 416 सरकारी कम्युनिटी किचन से आज तक 6116 क्षेत्रों व मोहल्लों में 5,13,730 लोगों को फूड पैकेट का वितरण किया जा चुका है। जरूरतमंदों, गरीबों को नि:शुल्क भोजन कराने के लिये गैर सरकारी स्वैच्छिक संस्थाओं की ओर से भी लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। प्रदेश में संस्थाओं की ओर से 158 कम्युनिटी किचन संचालित हैं। इनके माध्यम से अभी तक कुल 6,04,463 लोगों को फूड पैकेटों का वितरण किया गया है। 3145 मोहल्लों में 6,04,990 लोगों को भोजन के पैकेट देकर उनकी भूख शांत कराने का काम किया गया है।
लाखों लोगों का निःशुल्क पेट भरने वाला राज्य बना यूपी
देश में किसी अन्य राज्य के मुकाबले कोरोना काल में इतनी बड़ी संख्या में कम्युनिटी किचन संचालित करके लाखों लोगों को भोजन कराने में भी उत्तर प्रदेश पहले स्थान पर बना हुआ है। सरकार की ओर से किये जा रहे प्रयास से लोगों ने राहत की सांस ली है। कोरोना कर्फ्यू के दौरान उनको भोजन की कमी नहीं आने दी गई है।
नगर निगमों में भी लोगों को मिल रहा नि:शुल्क भोजन
सरकार की ओर से कोविड अस्पतालों में भी मरीजों के तीमादारों के लिये कम्युनिटी किचन की बनवाएं हैं जिससे इलाज कराने के दौरान उनके परिवारीजनों को भरपेट भोजन मिल सके। सरकार की पहल को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश के सभी नगर निगमों ने सामुदायिक रसोई की शुरुआत की है। इसके माध्यम से शहर में बस्तियों और जरूतमंदों को रोजाना भोजन कराया जा रहा है। महापौर, पार्षद और नगर निगम कर्मचारी इस काम में तेजी से जुटे हुए हैं।