ऑफिसर्स के लिए योगी की नई गाइड लाइन, हाजिरी के साथ मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप अनिवार्य

यह आरोग्य सेतु की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने सरकारी दफ्तरों को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है। राज्य सरकार के द्वारा जारी किए गए निर्देश में सभी कार्यालय 100% कर्मचारियों के साथ खुलेंगे।

संक्रमण की रोकथाम के लिए कार्यालयों में भीड़-भाड़ ना हो उसका ख्याल रखा जाएगा। प्रत्येक कर्मचारी अपने मोबाइल पर आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कर उसका उपयोग करेंगे। संक्रमण से प्रभावित क्षेत्रों में कार्यालयों को बंद करने या उसमें उपस्थिति के संबंध में जिला प्रशासन के स्तर पर फैसला लिया जाएगा।

उत्तर प्रदेश कोरोना अपडेट
यहां सोमवार को 183 लोग संक्रमित पाए गए। 261 लोग ठीक हुए और 41 लोगों की मौत हो गई। अब तक राज्य में 17.05 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 16.80 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 22,559 मरीजों ने दम तोड़ दिया। यहां 3,046 मरीजों का इलाज चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *