एथलेटिक्स मेें भारत के लिए पहला पदक लाने की उम्मीदें
नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक्स में शनिवार को भारत की तरफ से अच्छे प्रदर्शन की खबरें आ ही रही थी कि अब शनिवार सुबह एक और अच्छी खबर तैर कर आ गई। दरअसल शनिवार को भारत की ओर से महिला खिलाड़ी कमलप्रीत कौर ने डिस्कस थ्रो (चक्का फेंक) मुकाबले में फाइनल्स में पहुँच कर इतिहास रख दिया है। पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब ज़िले की रहने वाली कमलप्रीत कौर अगर अपने 2 अगस्त को होने वाले फाइनल में मेडल जीत लेती है। तो वह एथलेटिक्स में मेडल जीतने वाली पहली महिला भारतीय खिलाड़ी बन जाएगी।
ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रही कमलप्रीत
कमलप्रीत कौर शनिवार को मुकाबला जीतने के बाद ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रही। उन्होंने अपने मुकाबले के पहले प्रयास में चक्का फेंक 60.25 मीटर का स्कोर हासिल किया। जिसके बाद दूसरे प्रयास में वो 63.97 मीटर के स्कोर तक पहुंच गई। लेकिन तीसरे और आखिरी प्रयास में उन्होंने इतना शानदार खेल दिखाया कि वो 64 मीटर स्कोर कर गईं।
पूर्व खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने दी बधाई
पूर्व खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने कमलप्रीत कौर को फाइनल्स में पहुँचने की बधाई देते हुए कहा कि भारत ने कभी भी एथलेटिक्स में ओलंपिक पदक नहीं जीता है। हमारे सभी एथलीट अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं। लेकिन मैं 3 एथलीटों से इतिहास रचने की उम्मीद रख रहा हूँ। 2 अगस्त को कमलप्रीत कौर को देखें।