सिद्धार्थ के निधन के बाद क्यों भड़के अनुष्का और ज़ाकिर?

Anushka Sharma amplifies a post by Zakir Khan taking a dig at paps amidst Sidharth  Shukla's death | Bollywood Bubble

नई दिल्ली। गुरुवार को बिग बॉस 13 विजेता सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद पूरी बॉलिवुड इंडस्ट्री में दुख का माहौल है। सिद्धार्थ शुक्ला के चले जाने का असर अभिनेत्री अनुष्का शर्मा पर भी पड़ा है, जिन्होंने सिद्धार्थ की मौत के बाद अपने बारे में आई खबरों पर नाराजगी जाहिर की है। अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर स्टैंड-अप कॉमेडियन और यूट्यूबर ज़ाकिर खान का एक पोस्ट शेयर कर मीडिया से अपनी नाराज़गी जाहिर की।

अनुष्का की नाराज़गी का कारण

दरअसल ज़ाकिर खान ने सिद्धार्थ की मौत के बाद अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर मीडिया पर तंज कसते हुए एक पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, ‘तुमसे प्यार करने वाला हर शख्स उसके लिए एक तमाशा है…’रोती हुई मां, गम से उजड़ गया पिता, हतप्रभ बहन, हिम्मत हारने वाला भाई, प्यार करने वाला हर शख्स उसके लिए तमाशा है…’


‘अगर तुम ज़िंदा होते तो हालात कुछ और होते। जिन्हें ये बात पता है.. .अपने लोगों से प्यार करो, बहुत कुछ सीखो, नए रिश्ते बनाओ… सिर्फ उनके लिए मत जियो, जितना हो सके अपने लिए जियो… क्योंकि वे कहते हैं कि तुम इंसान हो… ज़ाकिर ने कुछ और ऐसे मुहावरे लिखे ,जो बड़ी चालाकी से मीडिया का मजाक बना रहे हैं। अनुष्का शर्मा ने भी ज़ाकिर से सहमती जताते हुए यही पोस्ट शेयर किया। अनुष्का ने पहले ही सोशल मीडिया के जरिए सिद्धार्थ शुक्ला के परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदना व्यक्त की थी।

RIP Sidharth Shukla: Anushka Sharma से Rahul Vaidya तक भड़के सेलेब्स, बोले-  'सेलिब्रिटी की मौत तमाशा ही रहेगी' - WPage

हार्ट अटैक से हुई सिद्धार्थ की मौत

सिद्धार्थ शुक्ला को कथित तौर पर गुरुवार सुबह कूपर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक घटना की सुबह साढ़े तीन बजे सिद्धार्थ ने अपनी मां से सीने में दर्द की शिकायत की थी। मां के पानी पिलाने के बाद सिद्धार्थ सो गए। पहली बार सोने के बाद सिद्धार्थ नहीं उठे। चिकित्सकों के अनुसार अस्पताल ले जाने से पहले सिद्धार्थ की मौत हो चुकी थी।

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से सभी को गहरा धक्का

एंटरटेनमेंट की दुनिया के शानदार स्टार सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से सभी को गहरा धक्का लगा है। सिद्धार्थ की 40 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत इस पर यकीन करना मुश्किल है। टेलीविजन व्यवसाय से लेकर बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों ने अपने-अपने तरीके से सिद्धार्थ को श्रद्धांजलि दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *