2 से 18 वर्ष से कम उम्र वाले बच्चों को आपातकालीन उपयोग के लिए टीका लगाने की मंजूरी
नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी के खिलाफ चल रहे टीकाकरण अभियान में छोटे बच्चों को टीका लगाने वाली अटकलों का जवाब मिलता नज़र आ रहा है। दरअसल हाल ही में कोविड-19 को लेकर गठित विशेषज्ञों की समिति ने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को 2 से 18 वर्ष से कम उम्र वाले बच्चों के लिए मंजूरी देने की सिफारिश की थी। आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने यह मंजूरी आपातकालीन उपयोग के लिए ही दी है। साथ ही हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक ने सितंबर में 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों पर कोवैक्सिन के दूसरे और तीसरे चरण के परीक्षणों को पूरा किया था। इसके बाद महीने की शुरुआत में ड्रग्स एंड कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीजीसीआई) के समक्ष परीक्षण डेटा जमा कराया था।
विशेषज्ञ समिति ने की थी सिफारिश
विशेषज्ञ समिति ने डीजीसीआई से मंजूरी की मांग की थी। विशेषज्ञ पैनल ने एक बयान में कहा, “विस्तृत विचार-विमर्श के बाद, समिति ने आपातकालीन स्थिति में प्रतिबंधित उपयोग के लिए 2 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के लिए टीके के बाजार प्राधिकरण को मंजूरी देने की सिफारिश की है।” आपको बता दें कि यह मेड इन इंडिया वैक्सीन दो खुराक में दी जाएगी। पहली और दूसरी खुराक के बीच 20 दिनों के अंतराल होगा।
देश में कोविड टीकाकरण पहुंचा 96 करोड़ के करीब
देश में कोविड टीकाकरण का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है और इसकी 96 करोड़ के आंकड़े को पार कर लेने की संभावना है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को यहां बताया कि आज सुबह सात बजे तक 65 लाख 86 हजार 92 कोविड टीके लगाए गए। देश में कुल टीकाकरण 95 करोड़ 89 लाख 78 हजार 49 हो गया है। आज शाम तक इसके 96 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेने की उम्मीद है।
फिलहाल विश्व स्वास्थ्य संगठन ने नहीं दी मंजूरी
सरकार की तरफ से आपातकालीन उपयोग के लिए दी गई यह मंजूरी फिलहाल सवालों से पूरी तरह से मुक्त नहीं हुई है। क्योंकि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यू एच ओ) ने अभी तक कोवैक्सीन के आपातकालीन उपयोग की अनुमति नहीं दी है।