सुरक्षाबलों का आतंक से एनकाउंटर, शोपियां में LeT (TRF) के पांच आतंकी ढेर

3 terrorists killed in Shopian encounter; another raging in J&K's Anantnag  - India News

नई दिल्ली। शोपियां जिले में मंगलवार सुबह हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकवादियों को मार गिराया। खबर है कि मारे गए सभी लश्कर-ए-तैयबा के रेजिडेंट फ्रंट से थे। उनके पास से गोला बारूद और हथियार भी बरामद किया गया। घाटी में आतंक का सफाया करने में जुटी पुलिस ने 5 जवानों की मौत के बाद अपना ऑल आउट ऑपरेशन और तेज कर दिया है। पिछले 24 घंटे में हुई तीन मुठभेड़ों में 5 आतंकी मारे गए हैं। इन में से कुछ आतंकी हाल ही में हुई आम नागरिकों की हत्या में शामिल हैं।

वीरंजन पासवान की हत्या में शामिल था आतंकी मुख्तार शाह

मारे गए आतंकियों की पहचान यावर अहमद, दानिश अहमद और मुख्तार अहमद के तौर पर हुई है। दानिश और यावर दोनों ही शोपियां के रहने वाले हैं जबकि मुख्तार मध्य कश्मीर का रहने वाला था। जम्मू-कश्मीर पुलिस के कश्मीर जोन के आईजी ने तीनों आतंकियों के बारे में ट्वीट कर जानकारी दी है कि तीनों के तालुकात द रेजिडेंट फ्रंट से रखते हैं। श्मीर के आईजी के मुताबिक मुख्तार अहमद ने वीरंजन पासवान की हत्या की थी। वीरंजन पासवान श्रीनगर में चाट की दुकान लगाते थे। इससे पहले चल भी सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया था। कल जम्मू-कश्मीर के पुंज में आतंकवादियों से एनकाउंटर में हमारे 5 जवान शहीद हो गए थे।

24 घंटों में तीन मुठभेड़

देर रात शोपियां जिले के तुलरान में सेना ने देर रात सर्च ऑपरेशन शुरू किया। कई घंटों चली मुठभेड़ के बाद पुलिस ने 3 आतंकियों को मार गिराया। आतंकियों के पास से गोला-बारूद और हथियार बरामद किए गए हैं। पिछले 24 घंटे में यह तीसरी मुठभेड़ थी। जिले के फेरीपोरा इलाके में मंगलवार सुबह सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ भी हुई. इसमें एक आतंकी मारा गया है. इलाके में सेना का सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।

पुंछ में आतंकी हमले में 5 जवान शहीद

सोमवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक ‘जूनियर कमीशंड अधिकारी’ (JCO) समेत पांच जवान शहीद हो गए। अधिकारियों ने बताया कि नियंत्रण रेखा पार कर आए आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुरनकोट में डेरा की गली (डीकेजी) के पास एक गांव में तड़के अभियान शुरू किया गया। इससे पहले सुरक्षाबलों ने सोमवार सुबह अनंतनाग और बांदीपोरा में हुए मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *