नई दिल्ली। बॉलीवूड और स्पोर्टस के तार हमेशा से ही जुड़े रहे हैं। यह नाता ज्यादातर क्रिकेट और फिल्म इंडट्री में देखने को मिलता है। सूत्रों के अनुसार बॉलीवुड स्टॉर्स रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण आईपीएल में क्रिकेट टीम खरीदने जा रहे हैं। टीम खरीदी के लिए 25 अक्टूबर से बिडिंग शुरू होगी। दो सबसे अधिक बिड करने वोलों को टीम के राइट्स मिलेंगे।
खेल में रूचि रखते हैं रणवीर-दीपिका
IPL में शाहरुख खान और प्रीति ज़िंटा के अलावा अब रणवीर और दीपिका की भी टीम होगी। शाहरुख खान और जूही चावला- कोलकत्ता नाइट राइडर्स को मालिक हैं । तो वहीं प्रीति ज़िंटा की भी अपनी टीम है – किंग्स 11 पंजाब। अब चर्चा हो रही है कि इन्हीं की तरह दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की भी टीम होगी. दोनों को ही स्पोर्ट्स का काफी शौक है. इनके पिता प्रकाश पादुकोण, बैडमिंटन के चैंप्यिन रह चुके हैं। रणवीर सिंह भी कई स्पोर्टस टूर्नामैंट खेल चुके हैं।
बिडिंग में शामिल होंगी ये कंपनियां
केवल दीपिका और रणवीर ही नहीं, इन दो नई टीम्स के लिए और भी लोगों ने बिड करने का जिम्मा लिया है. इसमें अडानी ग्रुप, ग्लेजर फैमिली, ऑरोबिंदो फार्मा, टॉरेंट फार्मा, जिंदल स्टील (नवीन जिंदल), हिन्दुस्तान टाइम्स मीडिया, रॉनी स्क्रूवाला, कोटक ग्रुप, सिंगापुर बेस्ड पीई फर्म, सीवीसी पार्टनर्स और ब्रॉडकास्ट एंड स्पोर्ट कंसल्टिंग एजेंसीज आईटीडब्ल्यू और ग्रुप एम शामिल है