गरीब रथ में सफर कर रहे पति-पत्नी के पास से 30 लाख का गांजा बरामद, आरपीएफ ने ऑपरेशन नारकोष के तहत की बड़ी कार्रवाई

रामनगर, बाराबंकी। रायपुर से लखनऊ आ रही गरीब रथ ट्रेन में आरपीएफ की संयुक्त टीम ने शनिवार शाम मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर की गई इस कार्रवाई में उनके पास से 30 किलो गांजा बरामद हुआ, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 30 लाख रुपये आंकी गई है।

आरपीएफ द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन नारकोष के तहत रेलवे सुरक्षा बल थाना बुढ़वल के प्रभारी निरीक्षक अजमेर सिंह यादव, आरपीएफ उप निरीक्षक ज्योति यादव (लखनऊ ऐशबाग) और उप निरीक्षक जय नाथ की संयुक्त टीम ने गरीब रथ ट्रेन के कोच संख्या जी-16 की सीट संख्या 2 पर सवार यात्रियों की तलाशी ली। इस दौरान बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के निवासी 65 वर्षीय सुखल बैठा और उनकी 55 वर्षीय पत्नी लीलावती देवी के कब्जे से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ।

दोनों आरोपी रायपुर से लखनऊ की यात्रा कर रहे थे और गांजा विशेष रूप से छिपाकर ले जाया जा रहा था। गिरफ्तारी के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है। आरपीएफ ने बताया कि यह कार्रवाई नशीले पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है और आने वाले दिनों में ऐसे तस्करों पर और भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।