चाचा ने भतीजे को मारी गोली, हालत गंभीर — लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर

पुरानी रंजिश बनी हमले की वजह, बल्दीराय थाना क्षेत्र की घटना

सुल्तानपुर। जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते एक चाचा ने अपने ही भतीजे को गोली मार दी, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। घायल युवक को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत बिगड़ने पर लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है।

घटना ढबिया गांव के पास देर शाम उस वक्त हुई जब अजय नामक युवक बाइक से अपने गांव परसपुर लौट रहा था। तभी रास्ते में चाचा से कहासुनी हो गई। ग्रामीणों के अनुसार, चाचा ने अचानक असलहा निकालकर अजय को गोली मार दी। गोली लगते ही अजय लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा। हमलावर मौके से फरार हो गया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और फिर मेडिकल कॉलेज भेजा गया। डॉक्टरों ने अजय की गंभीर हालत देखते हुए उसे लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।

बल्दीराय थानाध्यक्ष नारद मुनि सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आपसी रंजिश का मामला है। जांच की जा रही है और तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

इस सनसनीखेज घटना से इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस हमलावर की तलाश में जुटी है।