आंख और हाथ बांधकर भाभी ने ननद पर किया चाकू से जानलेवा हमला, हालत नाजुक

आगरा। थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के राधा नगर में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली सनसनीखेज घटना सामने आई है। सप्राइज गिफ्ट देने के बहाने भाभी ने अपनी ननद को कमरे में बुलाकर उसकी आंखों और हाथों को चुन्नी से बांध दिया और फिर चाकू समेत कई घरेलू उपकरणों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में ननद के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं, जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

राधा नगर निवासी गिरीश अग्रवाल ऑटो चालक हैं। उनके बेटे शिवांशु का एक वर्ष पूर्व कचहरी घाट निवासी पूजा से प्रेम विवाह हुआ था। रविवार सुबह गिरीश रोजाना की तरह ऑटो लेकर निकल गए थे। शिवांशु और उनकी मां संगीता पूजा की मौसी के यहां गमी में गए हुए थे, जबकि छोटा बेटा आलोक कोचिंग चला गया। घर में उस समय केवल बेटी प्रिय अग्रवाल और पुत्रवधू पूजा मौजूद थीं।

पीड़िता प्रिय अग्रवाल के अनुसार सुबह करीब नौ बजे भाभी पूजा ने उसे सप्राइज गिफ्ट देने की बात कही और कमरे में ले गई। वहां उसने चुन्नी से प्रिय की आंखें और हाथ बांध दिए। इसके बाद अचानक चाकू से सिर पर कई वार किए। यही नहीं, तवा, कछुली, चिमटा और कन्नी जैसे घरेलू औजारों से भी उस पर जानलेवा हमला किया गया।

प्रिय की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दरवाजा खुलवाया। अंदर का दृश्य देख सभी सन्न रह गए। प्रिय खून से लथपथ हालत में जमीन पर पड़ी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी भाभी पूजा को हिरासत में ले लिया, जबकि घायल प्रिय को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

एसीपी छत्ता शेषमणि उपाध्याय ने बताया कि आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हमले के कारणों की जांच की जा रही है। फिलहाल परिजनों की ओर से तहरीर प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन तहरीर न मिलने की स्थिति में भी पुलिस अपने स्तर से विधिक कार्रवाई करेगी।