अमर भारती : दिल्ली पुलिस ने आज से अपने कर्मचारियों के पहनावे में बदलाव करते हुए एक नया ड्रेस कोड जारी किया है। इसके चलते डीसीपी अनंत मित्तल ने साफ कर दिया है कि सभी अफसर जब सादी वर्दी में काम पर हों तो वह फॉर्मल कपड़े ही पहनें।
बता दें कि इस नए नियम के मुताबिक सादी वर्दी में रहते हुए जींस, टी-शर्ट, खेल के जूते, टॉप और लो-वेस्ट ट्राउजर पहनते हुए कोई दिखा तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जा सकती है। अनंत मित्तल ने कहा है कि पुरुषकर्मी पैंट और कमीज पहन सकते हैं। जबकि महिलाएं को साड़ी, सलवार सूट, पैंट/कमीज आदि पहनने की अनुमति दी गई हैं।
नोटिस में साफ कर दिया गया है कि पुलिसकर्मियों के कपड़ों का ध्यान रखने के लिए एक अफसर को खास तौर से जिम्मेदारी दी जाएगी और अगर इसके बाद भी कोई इस नियम का पालन नहीं करता तो उसके साथ पूरी सख्ती से पेश आया जाएगा।
गौरतलब है कि इस तरह के आदेश से सभी पुलिसकर्मी एक समान नजर आएंगे और पुलिस स्टेशन का महौल भी सामान्य रह सकेगा। साथ ही इससे पुलिस के कामकाज पर सही असर पड़ेगा।