अमर भारती : गौरीबाजार मे निबन्ध प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता , स्वच्छ भारत मिशन के तहत सफाई अभियान का आयोजन किया गया। अभियान मे सेवायोजन के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा रमाशंकर यादव ने स्वयं सेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वयं सेविकाओं मे मानवीय संवेदना, सामाजिक समरसता, सहभागिता,कर्तब्यबोध, पर्यावरण संरक्षण, का विकास करना । महाविद्यालय की प्राचार्या डा पूनम राय ने स्वयं सेविकाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस योजना से स्वयं सेविकाओं मे नेतृत्व क्षमता का विकास होता है तथा इनके ब्यक्तित्व मे निखार आता है।
निबन्ध प्रतियोगिता मे विजयी प्रतिभागियों मे प्रथम स्थान आचल पान्डे बीकाम दितीय वर्ष , दूसरे स्थान पर सोनी राय बीए द्वितीय वर्ष, तीसरे स्थान पर अन्नू चौहान बीकाम प्रथम की छात्राएं रही । पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मनीषा बीए प्रथम वर्ष, दूसरे स्थान पर अन्नू चौहान बीकाम प्रथम साल, तृतीय स्थान नन्न्दिनी खरवार को मिला ।विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी विवेक सिह के देखरेख मे स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छ भारत बनाए जाने पर जोर दिया गया । कार्यक्रम मे महाविद्यालय की प्रवक्ता मे प्रगति मिश्रा,नीलू मिश्रा, सालिनी श्रीवास्तव, पल्लवी श्रीवास्तव,तारा यादव, सावित्री यादव ,जया मणि , मनोज सिंह आदि मौजूद रहे।