अमर भारती : गाजियाबाद – सिहानीगेट थाना पुलिस टीम ने चार शातिर वाहन लुटेरो को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से सिहानी गेट से लूटी गयी ओला की स्विफ्ट डिजायर कार, घटना मे प्रयुक्त फर्जी नंबर प्लेट लगी एक्सेन्ट कार व फर्जी आरसी, दो तमन्चे, दो जिन्दा कारतूस तथा एक अदद मोबाइल फोन बरामद किया है। एक अभियुक्त किसी तरह मौके से फरार हो गया।
प्रेसवार्ता में सी ओ सेकेंड अतीश कुमार ने बताया कि 6 सितंबर को एसजी इम्प्रेशन सोसायटी के पास राजनगर एक्सटेंशन के नजदीक वादी नीरज कुमार को बन्धक बनाकर अज्ञात बदमाशों द्वारा उसकी ओला कम्पनी से अटैच स्विफ्ट कार व मोबाइल लूट लिया गया था। इस संबंध में थाना सिहानीगेट मैं मुकदमा दर्ज किया गया था।
जिसकी जांच के लिए सिहानी गेट थाना प्रभारी उमेश बहादुर सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गयी । गठित टीम के द्वारा बुधवार को रिवर हाइट गोल चक्कर के पास से अभियुक्तों को अवैध अस्लाह तथा लूटी हुई स्विफ्ट कार व मोबाइल व घटना में प्रयुक्त एक्सेन्ट कार सहित गिरफ्तार किया गया है। फरार अभियुक्त करन की तलाश की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग ओला गाड़ी के चालक हैं तथा ओला के बुकिंग आदि के बारे मे अच्छी जानकारी रखते हैं। घटना के दिन हम चारों लोगों द्वारा तथा करन ने एक साथ मिलकर ओला कैब को एसजी इम्प्रेशन सोसाइटी के पास राजनगर एक्सटेंशन से लूटकर उसके जीपीएस सिस्टम को निष्क्रिय कर चालक के हाथ पैर बांधकर फरार हो गये थे ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता वरुण कुमार पुत्र अनेश कुमार, राहुल त्यागी पुत्र स्व मंगू सिंह, अजय पुत्र राजबीर, राहुल त्यागी पुत्र उर्फ टोटा पुत्र जसबीर त्यागी चारों अभियुक्त हापुड़ के खड़खड़ी गांव के निवासी हैं जबकि फरार अभियुक्त करन अमरोहा का रहने वाला है जिसकी तलाश की जा रही है बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली टीम में सिहानी गेट थाना प्रभारी उमेश बहादुर सिंह, उप निरीक्षक प्रजंत त्यागी, नरेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल बालेंद्र व इरशाद, सिपाही मनोज, विनीत, अखिलेश व अनुज धामा शामिल रहे।
रिपोर्ट – यशपाल कसाना