अमर भारती : हरियाणा सरकार के मंत्रिमंड़ल में पहला विस्तार गुरुवार को हो गया है, जिसमें कुल 10 मंत्रियों ने शपथ ली, मंत्रीमंड़ल में भाजपा कोटे से 8 और जेजेपी कोटे से 1 और एक निर्दलीय विधायक को मंत्री बनाया गया । अब हरियाणा सरकार में सीएम के सहित मंत्रियों की संख्या 12 हो गयी । मंत्रिमंडल विस्तार में 6 विधायकों ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ दिलाई गई, जबकि 4 विधायकों को राज्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई । जिसमें अनिल विज, कंवरपाल गुर्जर, मूलचंद शर्मा, जेपी दलाल, बनवारी लाल और रणजीत सिंह चौटाला ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली, जबकि ओम प्रकाश यादव, कमलेश ढांढा, अनूप धानक और संदीप सिंह ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली है ।
देखें कैबिनेट मंत्री की लिस्ट
अनिल विज्र – भाजपा के वरिष्ठ नेता और अंबाला छावनी से विधायक
कंवरपाल गुर्जर – भाजपा के बड़े नेता और जगाधारी से विधायक
मूलचंद शर्मा – बीजेपी नेता और वल्लभगढ़ से विधायक
रणजीत सिंह – ओम प्रकाश चौटाला के छोटे भाई और रानिया से निर्दलीय विधायक
जेपी दलाल – बीजेपी नेता और लोहारू सीट से विधायक
बनवारीलाल – बावल सीट से बीजेपी विधायक
देखें राज्य मंत्री की लिस्ट
ओम प्रकाश यादव – नारनौल से बीजेपी विधायक
कमलेश ढांढा – कैथल सीट से बीजेपी विधायक
अनूप धानक – उकलाना सीट से जेजेपी विधायक
विधायक संदीप सिंह – खिलाड़ी और पिहोवा से बीजेपी विधायक