अमर भारती : नागरिकता संशोधन बिल को लेकर विगत दिनों देश तथा प्रदेश में हुई हिंसात्मक आंदोलनों को देखते हुए प्रशासन द्वारा जिले में इंटरनेट सेवाएं ठप करने के आदेश दिए गए थे। मंगलवार को प्रशासन द्वारा जिले की इंटरनेट सेवाएं सुचारू कराए जाने पर नगर में शांति व्यवस्था बनी रही।
पुलिस प्रशासन इंटरनेट सेवा खुलने के पश्चात सतर्कता बरते हुए है। पुलिस उपाधीक्षक अतुल कुमार चौबे ने कहा कि नगर तथा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी हुई है उन्होंने इंटरनेट सेवाएं सुचारू होने पर लोगों से अपील की है कि विगत में नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में प्रदेश में हुई घटनाओं से संबंधित पत्थरबाजी आगजनी लाठीचार्ज या लोगों में रोष व्याप्त करने वाले अन्य मैसेज फोटो आदि व्हाट्सएप फेसबुक टि्वटर या किसी अन्य माध्यम से शेयर ना करें।
अगर कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। कोतवाली प्रभारी मिथिलेशकुमार उपाध्याय ने कहा कि नगर तथा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। नगर तथा क्षेत्र में सादा वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं जो अराजक लोगों पर निगाह रखेेेगें।
नगर के मुस्लिम तथा हिंदू समुदाय के संभ्रांत लोगों से वार्ता कर शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की है। लोगों ने शांति व्यवस्था बनाए रखने में अपना पूर्ण सहयोग देनेे का आश्वासन देते हुए कहा कि कोई भी संदिग्ध बात नजर में आएगी तो तुरंत पुलिस को सूचना दी जाएगी।