दिल्ली में आज भी कई रास्ते बंद होने के चलते सफर करना हुआ मुश्किल

अमर भारती : सामान्य दिनों में दिल्ली में जो सफर पलक झपकते ही पूरा हो जाता, वह आजकल लोगों के लिए मुशकील बना हुआ है। नागरिकता कानून के विरोध में चल रही हिंसा के कारण कालिंदी कुंज से होकर जाने वाले कई मार्ग पिछले दो सप्ताह से बंद हैं, जिसके कारण लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

जानकारी के अनुसार दिल्ली से नोएडा या नोएडा से दिल्ली का रास्ता पूरा करने में लोगों को लंबा समय लग रहा है। कालिंदी कुंज से होते हुए नोएडा और दक्षिणी दिल्ली को जोड़ने वाला रोड नंबर 13 मंगलवार को प्रदर्शन के 10वें दिन भी बंद रहा। इसके अलावा कालिंदी कुंज की तरफ जाने वाला ओखला अंडरपास भी बंद किया गया है।

जबकि लोगों के पास दुसरा कोई विकल्प न होने के चलते रोजाना सड़कों पर भीड़ लगी रहती है, लेकिन पीक आवर में तो सड़कें गाड़ियों निकल ही नहीं पाती हैं। कालिंदी कुंज आगे कबतक बंद रहेगा इस बारे में अबतक कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है। पुलिस ने साफ कर दिया है कि जबतक हालात बिल्कुल सामान्य नहीं होंगे, इस सड़क को खोला नहीं जाएगा।

तो वहीं दूसरी ओर विरोध करने वालों का प्रदर्शन अभी पूरी तरह से थमा नहीं है। मंगलवार दोपहर जामिया मिल्लिया समेत कई विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों ने मंडी हाउस से जंतर-मंतर तक मार्च निकाला। हालांकि यह मार्च बेहद शांतिपूर्ण और अनुशासन में रहा। इससे दिल्ली पुलिस समेत कई वाहन चालक भी खुश दिखे।