तस्करी की 11 लाख रुपये की शराब जब्त

अमर भारती : केंद्र शासित प्रदेश दमन में तस्करी की जा रही 11.6 लाख रुपये की शराब महाराष्ट्र के पालघर जिले से जब्त की गई है। सीमा शुल्क इंस्पेक्टर सुभाष जाधव ने बुधवार को बताया कि राज्य सीमा शुल्क विभाग के उड़न दस्ते के अधिकारियों ने एक खुफिया सूचना के आधार पर सोमवार की रात को मोखाडा तालुक में एक पुलिस चौकी के समीप एक ट्रक को रोका।

अधिकारी ने बताया कि तलाश करने पर उन्होंने ट्रक में छिपाकर रखी गई शराब की 191 पेटियां बरामद कीं। उन्होंने बताया कि विभिन्न ब्रांडों की जब्त की गई शराब की कुल कीमत 11.06 लाख रुपये है।उन्होंने बताया कि ट्रक चालक और सहायक को हिरासत में ले लिया गया है और वाहन को जब्त कर लिया गया है। जाधव ने यह भी बताया कि सितंबर 2017 से लेकर अब तक जिले में आठ करोड़ रुपये की तस्करी की जा रही शराब बरामद की गई है।