अमर भारती :जिले के थाना बीटा-2 पुलिस ने मंगलवार रात को गश्त के दौरान 20- 20 हजार रुपये के दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि ये बदमाश गैंगस्टर एक्ट के मामले में वांछित चल रहे थे। पुलिस उपायुक्त (तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात को गश्त पर निकले थाना बीटा-2 के पुलिसकर्मियों ने एक सूचना के आधार पर रोबिन और अंकित नामक दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि इनकी गिरफ्तारी पर गौतम बुध नगर पुलिस की तरफ से 20-20 हजार रुपये का इनाम घोषित था। डीसीपी ने बताया कि दोनों बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी। ये बदमाश तभी से फरार चल रहे थे। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों बदमाश इससे पहले लूटपाट के मामलों में कई बार जेल जा चुके हैं