अमर भारती : उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यानाथ ने मीडिया को संबोधित करते हुआ कहा दुसरे राज्यों में फसे मजदूरों को राज्य सरकार वापस लाना चाहती है। इस से संबंधित प्रदेश के अधिकारी राज्य सरकार को मजदूरी की सूची उपलब्ध कराएं। अधिकारी सरकार को सूची उपलब्ध कराएं ताकि हम मजदूरों को उन के गृह राज्य तक जल्द पहुंचा सकें।
उन्होंने कहा है कि अभी तक दूसरे प्रदेशों से मजदूरों को लेकर 37 ट्रेनें आ चुकी हैं। इससे क़रीब 30 हज़ार से अधिक प्रवासी मजदूर आए हैं। इसके अलावा पिछले सप्ताह हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश से भी बसों से तीस हज़ार से अधिक मजदूर लाए गए हैं। योगी ने कहा कि मजदूरों को लेकर आज 20 ट्रेनें आ रही हैं। कल भी 25 से 30 ट्रेनें मजदूरों को लेकर प्रदेश में आएंगी। योगी आदित्यानाथ ने कहा कि मजदूरों को सुरक्षित घरों तक पहुंचाने के लिए परिवहन निगम की 10,000 से ज्यादा बसें लगाई गई हैं।
हम यहाँ आने वाले हर मजदूरों को जांच के लिए क्वारैंटाइन सेंटर में रखने और उन्हें सुरक्षित घरों तक पहुँचाने की व्यवस्था कर रहे हैं। सभी के चेकअप के लिए 50 हज़ार से अधिक लोगों की मेडिकल टीमें लगाई गई हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने ज़िला प्रशासन को निर्देश दिया है कि वे सभी प्रवासी कामगारों से सहानुभूति पूर्ण सम्मान जनक व्यवहार करते हुए उन्हें समय से खाद्यान्न, भरण पोषण भत्ता व नौकरी रोज़गार उपलब्ध कराया जाए।