#गाजियाबाद शासन प्रशासन के निर्देश पर लॉकडाउन के दौरान 162 स्थानों पर किया गया दवा का छिड़काव
#गाजियाबाद। कोरोना को हराना है और देश को जिताना है-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस दृढ़ संकल्प को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिस तरह सूबे में लागू किया है उसी का असर है शनिवार को लॉकडाउन के दौरान जनपद गाजियाबाद के चप्पे चप्पे को कोविड-19 संक्रमण मुक्त करने के लिए शासन प्रशासन की पूरी टीम ने मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में सघन दवा छिड़काव अभियान चलाया।
संक्रमण मुक्त करने का अभियान चलाया।
2 अप्रैल 2020 से जारी सेनेटराइजेशन अभियान के तहत शनिवार को अग्निशमन विभाग के जाबांजों ने अपनी जान की परवाह किए बिना एक एक कोने को कोरोना संक्रमण मुक्त करने का अभियान चलाया।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि शासन प्रशासन द्वारा वीकेण्ड पर लगाए गए लॉकडाउन के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के निर्देशानुसार पूरे जनपद में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए 162 स्थानों पर दवा का छिड़काव किया गया।
शनिवार को प्रदेश में जारी लॉकडाउन
इस दौरान अग्निशमन विभाग की 8 यूनिटों ने 8 दमकल गाडिय़ों की मदद से पूरे जनपद को सेनेटराइज किया गया। देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में अग्निशमन विभाग के जाबांजों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए जगह जगह दवा का छिड़काव किया।
शनिवार को प्रदेश में जारी लॉकडाउन के दौरान गोविन्दपुरम, स्वर्ण जयंतीपुर, संजय नगर, चिरंजीव विहार, अवन्तिका, शास्त्री नगर, कविनगर, राजनगर, पटेल नगर, लोहिया नगर, नेहरू नगर, घंटाघर, बजरिया, कोतवाली आदि क्षेत्रों में सघन सेनेटराइजेशन अभियान चलाया गया।
इस दौरान अग्निशमन विभाग के कोरोना वारियर्स ने धूकना, सिंहानी गांव, मेरठ रोड, राजनगर एक्सटेंशन, विजयनगर, क्रासिंग रिपब्लिक, प्रताप विहार, इन्दिरापुरम व वैशाली आदि क्षेत्रों के हॉट स्पॉट, संवेदनशील स्थानों, मार्किट, आवासीय परिसरों और अन्य स्थानों को पूरी तरह सेनेटराइज किया गया।
162 स्थानो पर पानी मिश्रित दवा का छिड़काव
दमकल गाडिय़ों की मदद से पानी और दवा के मिश्रण का छिड़काव करते हुए वसुन्धरा, कौशाम्बी, खोड़ा, सूर्यनगर, महाराजपुर, लाजपत नगर, राजेन्द्र नगर, शालीमार गार्डन, डीएलएफ लोनी, लोनी और मोदी नगर के चप्पे चप्पे को सेनेटराइज किया गया।
मुख्य अग्निशम अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान 162 स्थानो पर पानी मिश्रित दवा का छिड़काव किया गया। शनिवार को लॉकडाउन के दौरान सघनता से कोरोना वायरस के मुक्ति और बचाव के लिए अभियान चलाया गया।
रविवार को भी यह अभियान जारी रहेगा। अब तक 3500 स्थानों को कोरोना मुक्त किया गया जिनमें हॉट स्पॉट, संवेदनशील स्थल, मार्किट, आवासीय परिसर और अन्य स्थान शामिल रहे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के निर्देशानुसार अग्निशमन विभाग के जाबांजों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए 8 यूनिटों ने 8 दमकल गाडिय़ों की मदद से पूरे जनपद को सेनेटराइज किया –सुनील कुमार सिंह, मुख्य अग्निशमन अधिकारी