तेजस्वी ने कहा कि, उन्होंने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक पत्र भी लिखा है कि, सभी की भावना है कि सुशांत मामले की सीबीआई जांच हो और इसमें देरी नहीं होनी चाहिए.
पटना.बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की कथित आत्महत्या (Suicide) के मामले में सियासी प्रतिक्रियाओं की बौछार हो गई है. इस बीच, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बीजेपी (BJP) विधायक नीरज बबलू के बयान का सदन में समर्थन किया है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि, अगर परिवार सीबीआई (CBI) जांच की मांग करता है, तो होनी चाहिए. उन्होंने सवाल उठाया कि, राज्य सरकार आखिर इसमें देरी क्यों कर रही है. तेजस्वी ने कहा कि, उन्होंने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को एक पत्र भी लिखा है कि, सभी की भावना है कि सुशांत मामले की सीबीआई जांच हो और इसमें देरी नहीं होनी चाहिए.
अमर सिंह के निधन पर भावुक हुए मुलायम- क्या कहा उन्होंने- इसे भी पढ़े
BJP विधायक ने क्या कहा था?
बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू ने सुशांत सिंह राजपूत का मामला सदन में उठाते हुए कहा था कि, महाराष्ट्र पुलिस ने बिहार पुलिस के साथ किस तरीके से दुर्व्यवहार किया है, यह सब के सामने आया है. इसके अलावा महाराष्ट्र गए यहां के सिटी एसपी के साथ किस तरीके का व्यवहार हुआ और उन्हें जानबूझकर क्वारंटाइन किया गया, जिससे इस केस की जांच ठीक तरीके से नहीं हो सके.
PM मोदी लौटेंगे, तब मैं श्रीराम के दर्शन करूंगी- उमा भारती- इसे भी पढ़े
नीरज कुमार बबलू ने कहा कि, इस केस में बड़े-बड़े लोग शामिल हैं. सरकार या अभिनेता सहित तमाम सारे लोगों की इसमें संलिप्तता है. पूरे देश की भावनाएं इससे जुड़ी हुई हैं. हम सहयोग चाहते हैं कि, मुख्यमंत्री और सरकार इस चीज को देखें और सीबीआई को जांच सौंपी जाए, जिससे कि मामले का उद्भेदन सही तरीके से हो सके.