नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से शुरू हुआ रहस्यमय बुखार बिहार और मध्य प्रदेश के बाद अब पश्चिम बंगाल तक पहुंच चुका है। पश्चिम बंगाल में 130 बच्चों को तेज़ बुखार और पेचिश की शिकायत के साथ राज्य के जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। विशेषज्ञों की इस चेतावनी के बीच यह घटना सामने आई है कि कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर बच्चों के लिए अधिक जोखिम पैदा कर सकती है।
फिरोजाबाद में मौत का आंकड़ा 60 के पार
यूपी में अब तक कुल 100 लोगों की मौत हो चुकी है। फिरोजाबाद में ही यह आंकड़ा 60 के पार पहुंच चुका है। पिछले 48 घंटोंं में ही 16 लोगों ने अपनी जान गवाई है। मृतकों के परिवारों का आरोप है कि उनके परिजनों को अस्पताल में सही ढंग से इलाज नहीं मिल पा रहा।
बिहार में 300 से ज्यादा बच्चे वायरल बुखार का शिकार
बता दें कि सिर्फ यूपी ही नहीं बिहार में भी वायरल बुखार और निमोनिया फैल रहा है। बिहार में तीन सौ से ज्यादा बच्चे वायरल और निमोनिया से ग्रस्त हैं। कुछ की हालत गंभीर है. सीएम नीतीश कुमार ने भी माना है कि हालात गंभीर हैं. सबको अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है।