आगरा : पेट्रोल पंप के पास दो ट्रकों की टक्कर से लगी आग, तीन बाइकें हुईं जलकर राख

आगरा-ग्वालियर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, पेट्रोल पंप के पास दो ट्रकों में लगी  आग | AGRA | NYOOOZ HINDI

नई दिल्ली। सोमवार की रात करीब 12 बजे आगरा के मलपुरा क्षेत्र में ग्वालियर हाईवे पर भारत पेट्रोलियम के पंप के पास दो ट्रकों की टक्कर हो गई। दोनों ट्रकों की हुई टक्कर से आग लग गयी। पास में ही खड़ीं तीन बाइकों में भी आग लगने से वे जल कर राख हो गईं। यह देख सारे वाहन रुक गए और जाम लग गया था। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग को काबू में किया।

आग की चपेट में आई तीन बाइकें

एक ट्रक चालक ने बताया कि उसका ट्रक प्लाइबोर्ड से लदा हुआ था। चालक ट्रक में डीजल डलवाने के बाद उसे पेट्रोल पंप से लेकर ग्वालियर हाईवे पर मोड़ रहा था। तभी पीछे से आए एक ट्रक ने उसको टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज हुई थी कि दोनों ट्रक करीब 20 मीटर तक घिसटते चले गए। घिसटने से चिंगारी निकलने लगी जिसके बाद दोनों ट्रकों में आग लग गयी। ट्रक में प्लाइबोर्ड होने के कारण आग ज्यादा बड़ गयी थी। पंप के पास ही वैष्णो ढाबा पर इटौरा गांव के कुछ युवकों की बाइकें खड़ी थीं। ट्रकों में लगी आग से तीनों बाइकों में भी आग लग गयी। जिसके बाद पुलिस को हादसे की जानकारी दी गयी। मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियाँ पहुंचीं और आग को बुझाया गया।

हादसे से लोगों में फैली दहशत

ग्वालियर हाईवे पर हुए हादसे से आने जाने वाले लोगों में दहशत फैल गई। जिस से सड़क के दोनों तरफ जाम लग गया। ट्रक में प्लाइबोर्ड होने के कारण बढ़ती आग से सभी वाहन रुक गए। आग पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड को तीन घंटे लगे। ट्रक चालकों ने ट्रक में से कूद कर अपनी जान बचाई। आग पर काबू पाने के बाद यातायात को शुरू कराया गया। इस हादसे में कोई भी जनहानी नहीं हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *