अनुच्छेद 370 हटाने के बाद शाह का पहला जम्मू-कश्मीर का दौरा
नई दिल्ली। बीते कुछ दिनों से जम्मू कश्मीर में हालात काफी भयानक चल रहे है। जिस तरह से आतंकवादी कश्मीर में रहने वाले गैर कश्मीरियों को मौत के घाट उतार रहे हैं। उसे देखते हुए देश की जनता से लेकर तमाम विपक्षी दल केंद्र सरकार से सवाल कर रहे थे कि क्यों कश्मीर में स्थिति सामान्य नहीं चल रही है। शायद यही वजह है कि कश्मीर में मौजूदा परिस्थितियों का हाल जानने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह घाटी का हाल जानने तीन दिवसीय दौरे पर निकले है। आपको बात दें कि कश्मीर में अब तक इस साल आतंकवादियों ने 32 नागरिकों की हत्या कर दी है।
शहीद के घर पहुंचे अमित शाह
अमित शाह ने अपने दौरे की शुरुआत शहीद इंस्पेक्टर परवेज़ अहमद डार के घर जाकर की। शाह ने उनकी पत्नी को सरकारी नौकरी से जुड़े कागज़ सौंपे। परवेज़ की बीते महीने आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी। शाह के साथ उप राज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और डीजीपी दिलबाग सिंह भी मौजूद रहे।
कश्मीर में आतंकवादियों ने मचाया कोहराम
साथ ही बताना होगा कि बीते कुछ दिनों में आतंकवादियों ने कश्मीर में कई लोगों को मौत के घाट उतार दिया है। इनमें कुछ लोग बिहार के भी हैं। इससे पहले श्रीनगर में माखन लाल बिंदरू की हत्या के दो दिन बाद ही आतंकवादियों ने दो शिक्षकों की हत्या कर दी थी। बिहार के वीरेंद्र पासवान की भी श्रीनगर के लाल बाज़ार में हत्या कर दी गई थी।