फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, दिल्ली में पेट्रोल के दाम 107 से पार

Petrol-Diesel prices jump know how much price increased today | Petrol  Diesel price: पेट्रोल-डीजल के दामों में उछाल, जानें आज कितने बढे़ भाव |  Hindi News, जयपुर

नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की बढ़ते दाम आसमान ने नीचे उतरने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। तेल के दामों में रोजाना नए रिकॉर्ड बनाने से आम आदमी को महंगाई की मार सता रही है। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में शनिवार को लगातार चौथी बार इजावा किया गया। दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दाम में फिर से 35-35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। जिसके बाद राजधानी में पेट्रोल 107 को पार कर गया है।

दिल्ली के पेट्रोल 107 के पार

दिल्ली में पेट्रोल का दाम 107.24 रुपये जबकि डीजल का दाम 95.97 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 113.12 रुपये व डीजल की कीमत 104.00 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 107.78 रुपये जबकि डीजल का दाम 99.08 रुपये लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 104.22 रुपये लीटर है तो डीजल 100.25 रुपये लीटर है।

इन राज्यों में पेट्रोल के दाम 100 के पार

बता दें कि मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपये पार हो चुका है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत सबसे अधिक है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *