विश्व कप 2019 में रोहित शर्मा ने रचा एक और नया इतिहास

अमर भारती : विश्व कप 2019 में अपने बेहतरीन प्रदर्शन को कायम रखते हुए रोहित शर्मा ने एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। बांग्लादेश के खिलाफ एजबेस्टन में सेंचुरी ठोकते ही रोहित एक विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर गए। शकिब-अल-हसन की गेंद पर सिंगल चुराते ही रोहित ने यह कारनामा किया।

इंग्लैंड-वेल्स में खेले जा रहे इस विश्व कप में यह रोहित का चौथा शतक था। इससे पहले उन्होंने दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, इंग्लैंड और अब बांग्लादेश के खिलाफ शतकीय पारी खेली। इसके पहले श्रीलंका के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा भी 2007 विश्व कप में चार शतक जमा चुके हैं।

वैसे रोहित शर्मा के अलावा कोई दूसरा भारतीय खिलाड़ी एक विश्व कप में चार शतक नहीं जड़ पाया है। इंग्लैंड के खिलाफ पिछले मैच में शतक जड़ते ही रोहित ने सौरव गांगुली की बराबरी की थी, जिनके बल्ले से 2003 विश्व कप में तीन शतक निकले थे।

गौरतलब है कि यह रोहित के करियर का 26वां वन-डे शतक था। अपनी 104 रन की पारी के दौरान हिटमैन इस विश्व कप में सबसे ज्यादा रन (544) बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में भी अव्वल हो गए।

यदि आप पत्रकारिता क्षेत्र में रूचि रखते है तो जुड़िए हमारे मीडिया इंस्टीट्यूट से:-