नई दिल्ली। जापान की राजधानी टोक्यो में चल रहे टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया मौजूदा ओलंपिक पदक विजेता और तीन बार के विश्व चैंपियन अजरबेजान के पहलवान हाजी अलीयेव से 12-5 से हारे। अजरबेजान के पहलवान शुरुआत से ही बजरंग पर हावी रहे, यही कारण रहा कि पूरे बाउट के दौरान भारतीय पहलवान अपने विरोधी पहलवान से आगे नहीं निकल सके। इस हार के बाद बजरंग पूनिया कल कांस्य पदक के लिए खेलेंगे।
ऐसा रहा मुकाबला
शुरुआती मिनट में ही बजरंग ने एक पॉइंट की बढ़त बना ली थी लेकिन इसके बाद अजरबैजान के हाजी अलीयेव ने जबरदस्त वापसी की। विरोधी पहलवान ने मुकाबले के दौरान कई शानदार दांव चले जिसके सामने बजरंग कुछ नहीं कर पाए। खासकर फीतले दांव की मदद से अजरबैजान के पहलवान ने ज्यादा से ज्यादा प्वाइंट्स बनाकर मुकाबले को एक तरफा कर दिया था। क्वार्टर फाइनल में बजरंग ने ईरानी पहलवान को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. भारत के लिए यकीनन यह बुरी खबर है। बजरंग से भारतवासियों को गोल्ड मेडल की उम्मीद थी।
‘हार-जीत तो जीवन का हिस्सा है..’
पहलवान बजरंग पुनिया के पिता बलवान सिंह ने बताया कि “मैंने बजरंग से बात की, वह बहुत खुश हुए। मैंने उससे सोना लाने को कहा। वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। मुझे यकीन है कि वह पदक लाएंगे और देश की इच्छाएं बजरंग के साथ हैं। वह अपनी क्षमता साबित करेंगे।” उनका कहना है कि हार-जीत तो जीवन का हिस्सा है लेकिन बजरंग कांस्य पदक जरूर जीतेंगे।
पहलवानी में रवि दहिया ने जीता रजत
टोक्यो ओलंपिक में गुरुवार को रवि दहिया ने रजत पदक जीत कर भारत के कुल ओलंपिक मेडल्स की संख्या 5 कर दी है। पहलवान रवि दहिया को पुरुषों की फ्रीस्टाइल की 57 किलो वर्ग की इवेंट के फाइनल में हारकर सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा। फाइनल में मिली हार के साथ ही गोल्ड मेडल जीतने का रवि दहिया का सपना पूरा नहीं हो सका।