बिहार के सिवान में हुई फायरिंग, दो लोगों की मौत

लखनऊ। बिहार के सीवान में गुरुवार दोपहर दो बाइक सवार चार युवकों ने रास्ता ना मिलने के कारण फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में चार लोगों को गोली लग गई। गोली लगने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो लोग गम्भीर रूप से घायल हैं। अचानक हुई इस फायरिंग से बाजार में भगदड़ मच गया। जिसके बाद ये अपराधी यहां से भाग निकले। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।

बाइक को साइड न देने पर की फायरिंग

मामला सिवान के महराजगंज बाजार का है। जहां अक्सर भीड़ भाड़ रहती है। इसी जगह दो बाइक सवार चार अपराधियों ने बाइक को साइड न मिलने पर फायरिंग शुरू कर दी। बेखौफ अपराधी फायरिंग करते हुए महाराजगंज से रगड़गंज की तरफ भाग निकले। इस फायरिंग में चार लोगों को गोली लग गई जिसमें दो लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज पटना के अस्पताल में चल रहा है।

फायरिंग से बाजार में मच गई भगदड़

बाजार में हुई फायरिंग से लोग घबरा गए। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फरार अपराधियों की तलाश शुरू कर दी, लेकिन अभी तक अपराधियों का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है। मृतकों के शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि अपराधियों की तलाश जारी है जल्द से जल्द उन्हें गिरफ्तार कर करवाई की जाएगी।

वहीं घटना के बाद मृतकों के परिजनों ने सड़क पर हंगामा किया। परिजनों ने टायर जलाकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। उनका कहना है कि महाराजगंज की कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। सड़क पर हुए इस हंगामे से लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *