
हरख (बाराबंकी)। जिले में पर्यावरण को संजीवनी देने के उद्देश्य से शुक्रवार को पौधरोपण महाअभियान चलाया गया। 25 जुलाई को एक ही दिन में जनपद में मियावाकी पद्धति के तहत 2 लाख 65 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। इसी क्रम में हरख ब्लॉक की 75 ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधानों, सचिवों और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से जोरदार तरीके से पौधरोपण किया गया।
ग्राम पंचायत वजीउद्दीनपुर के प्राथमिक विद्यालय में जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत ने पौधरोपण कर अभियान की शुरुआत की। उन्होंने पीपल, बरगद, पाकड़, हरिशंकरी सहित 10 प्रकार के पौधे एक कतार में लगाकर पर्यावरण सरंक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि ये पेड़ जब बड़े होंगे तो गांव को शुद्ध हवा और हरियाली प्रदान करेंगे।
इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख रवि रावत, बीडीओ प्रीति वर्मा, मंडल अध्यक्ष प्रेम प्रकाश द्विवेदी, एडीओ पंचायत बृजेश कुमार, ग्राम प्रधान सीताकांत विश्वकर्मा, ग्राम सचिव शैलजा तिवारी सहित अनेक अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
अन्य ग्राम पंचायतों में भी यह अभियान पूरी निष्ठा से चलाया गया:
ग्राम गोठिया में प्रधान सरोज रावत, सचिव अमित कुमार
दौलतपुर में प्रतिनिधि अतुल वर्मा
मानपुर में प्रधान रेनू देवी, सचिव नवीन राय
चंदौली में प्रधान गयासुद्दीन, सचिव कृष कुमार सिंह
गढ़ीराखमऊ में प्रधान चंद्रशेखर, सचिव प्रद्युम्न कुमार
अजपुरा, मौथरी, सोहिलपुर, पड़री, इब्राहीमाबाद, पड़रा, सुल्तानपुर, तीरगांव, हरख, अब्दुल्लापुर, मचौची, बहलोलपुर, टेरा, टेसवा, बोजा, रहीमाबाद, बरौली मलिक, सेठमऊ, गेहन्दवर, बरबसौली, तेजवापुर, भानमऊ, बरहेठा, नानमऊ, जैनाबाद, बन्दगीपुर, सराय प्रसनडा आदि गांवों में भी वृक्षारोपण का कार्य जोश-खरोश से किया गया।
इस पूरे अभियान में एडीओ पंचायत अकोक सिंह, टीए आफताब आलम, केजी यादव, मनरेगा एपीओ राहुल श्रीवास्तव, संदीप, अरविंद कुमार, मो. ताहा, अरुण मिश्रा सहित सैकड़ों कर्मचारी व ग्रामीणों ने सहभागिता निभाई।
यह वृक्षारोपण अभियान केवल हरियाली बढ़ाने का प्रयास नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ व सुरक्षित पर्यावरण सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।