नई दिल्ली। पीएम मोदी आज एक ऐतिहासिक पहल के तहत दो बड़े अभियान लॉन्च करने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी आज स्वच्छ भारत मिशन- शहरी और अटल के दूसरे चरण की शुरुआत करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छ भारत मिशन शहरी 2.0 और अमृत 2.0 के लॉन्च कार्यक्रम के लिए दिल्ली स्थित डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर पहुंचे। यह कार्यक्रम के जरिए शहरों को कचरा मुक्त और जल सुरक्षित बनाने का प्लान है। इन योजनाओं के तहत भारत के 500 से ज्यादा शहरों को साफ करने का लक्ष्य है।
इन योजनाओं का उद्देश्य
स्वच्छ भारत मिशन-शहरी मिशन के दूसरे चरण का उद्देश्य देश के सभी शहरों को ‘कचरा मुक्त’ करना है, वहीं, 2015 में शुरू हुए अटल नवीकरण एवं शहरी परिवर्तन मिशन (अमृत) के दूसरे चरण का उद्देश्य देश के लिए ‘जल सुरक्षित’ बनाने की आकांक्षा को साकार करना है।
नेतृत्व देते हुए पूरे हुए मोदी के 20 साल
इस कार्यक्रम में केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी और राज्यों के शहरी विकास मंत्री भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन न केवल लाखों शौचालयों को बनाने या 70 फीसदी तक कचरे को साफ से सफल हुआ है, बल्कि इसलिए भी सफल हुआ है कि पीएम मोदी ने इस परियोजना को ‘जन आंदोलन’ बनाया। केंद्रीय मंत्री पुरी बोले, इस महीने पीएम मोदी द्वारा मुख्यमंत्री और पीएम के रूप में देश का नेतृत्व देते हुए 20 साल पूरे हो रहे हैं। ये प्रधानमंत्री का विजन है कि जिन विषयों को पहले देश की नीतियों में स्थान नहीं मिलता था वो आज देश के समग्र विकास का माध्यम बन रहे हैं।
मोदी सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट- ‘स्वच्छ भारत 2.0’
1 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर तक भाजपा देश भर में स्वच्छ भारत अभियान चलाएगी। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर आज दोपहर 1 बजे प्रयागराज से इस मिशन की शुरुआत करेंगे। इस कार्यक्रम में एक लाख युवा शामिल होंगे। स्वच्छ भारत अभियान मोदी सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है और मिशन 2.0 से सरकार देश भर एक बार फिर सफाई अभियान शुरू करने को तैयार है। जिसका लक्ष्य कचरा मुक्त भारत और जल संरक्षण है। स्वच्छ भारत 1.0 अभियान की तरह भाजपा इस अभियान को भी सफल बनाने के लिए पूरा जोर लगा देगी।