
कसया, कुशीनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को ट्रांजिट विजिट पर कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुँचे, जहाँ से वे बिहार के सिवान जिले के लिए रवाना हुए। कुशीनगर एयरपोर्ट पर पीएम का विशेष सैन्य विमान सुबह 11:15 बजे लैंड हुआ। प्रधानमंत्री करीब 20 मिनट तक एयरपोर्ट पर रुके और क्रमशः सभी नेताओं व अधिकारियों से मिलकर उनका हालचाल जाना।
पीएम मोदी के स्वागत में कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह, प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह, कुशीनगर सांसद विजय दुबे, देवरिया सांसद शशांक मणि त्रिपाठी, राज्यसभा सांसद आरपीएन सिंह, सभी स्थानीय विधायक, एमएलसी, जिला अध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्षों समेत कई वरिष्ठ नेता और अफसर उपस्थित रहे। सभी ने उन्हें पुष्पगुच्छ और बुके भेंट कर अभिनंदन किया।
एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था अभेद्य रही। एसपीजी, पुलिस, पीएसी, आईबी और अन्य सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय रहीं। एयरपोर्ट और उसके आसपास के गांवों में कड़ी निगरानी रही। ड्रोन उड़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहा और 14 घंटे तक ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहा।
11:35 बजे प्रधानमंत्री मोदी सेना के MI-17 हेलिकॉप्टर से बिहार के लिए रवाना हो गए, जहाँ उन्होंने वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन एवं जनसभा को संबोधित किया।